घटना की सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी क्षेत्र के परसाहां मीरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास शुक्रवार सुबह एक 24 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप पाल पुत्र इंद्रेश पाल, निवासी ग्राम बड़हरिया के रूप में हुई है। कुलदीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई संदीप (27) और मंदीप (26) हैं। पिता इंद्रेश पाल एक साधारण किसान हैं, जो अपने परिवार का भरण-पोषण खेती-बाड़ी से करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फरिहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।
घटना के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। यह हादसा था या आत्महत्या, इस पर पुलिस ने कुछ भी कहने से फिलहाल इनकार किया है। घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।