Type Here to Get Search Results !

सतरंग के दौरान होने वाले प्रतियोगिताओं की झलक पेश करते हुए

0

सतरंग के दौरान होने वाले प्रतियोगिताओं की झलक पेश करते हुए

जमशेदपुर


करीम सिटी कॉलेज के सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) के वार्षिक महोत्सव 'सतरंग' का उद्घाटन समारोह सोमवार 18 जुलाई 2022 को साकची प्रांगण में आयोजित किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन करके किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोहम्मद ज़करिया ने मास्काॅट रिलीज करते हुए सतरंग के आगाज़ का ऐलान किया | कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने को कहा एवं सतरंग जैसे महोत्सव का आयोजन करने के लिए स्पार्क कमिटी एवं मैनेजमेंट की सराहना की | उद्घाटन समारोह में सतरंग के दौरान होने वाले प्रतियोगिताओं की झलक पेश करते हुए तरह तरह के मनोरंजक कार्यक्रम पेश किए गए | स्पार्क के मुख्य आयोजक सचिव के कॉलेज के छात्रों को सतरंग और इसमे होने वाले अलग अलग प्रतियोगिताओं एवं उनके श्रेणियों से अवगत कराया | उद्घाटन समारोह के बाद ही सतरंग के सबसे पहले प्रतियोगिता 'अदाकारी' की शुरूवात हुई जिसमें की अभिनय क्षेत्र से जुड़ी प्रतियोगिताएं शामिल हैं |

 इसमे मोनोऐक्ट, माइम एवं स्कीट श्रेणियां शामिल थी | इन तीनों श्रेणियों के लिए निर्णायक की भूमिका शहर के जाने माने थिएटर आर्टिस्ट एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद निज़ाम ने निभाई | इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने रौद्र, हास्य, करूण, वीर आदि रसो से भरे प्रदर्शनो से दर्शकों मे जोश भर दिया | प्रतिदिन होने वाले प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सतरंग के समापन समारोह मे पुरस्कृत किया जाएगा | इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के सचिव डॉ. मोहम्मद ज़करिया, कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज, स्पार्क के संयोजक डॉ. एस. एम. यहीया इब्राहिम, कॉलेज के प्रोफेसर मौजूद रहे | कार्यक्रम के संचालन का कार्यभार कहकशां खानम ने सम्भाला जबकि मंच संचालन सुजैन जैसवाल, और अफिया खानम ने किया |कार्यक्रम का समापन स्पार्क की संस्कृतिक सचिव आलिशा अली ने धन्यावाद ज्ञापन करते हुए किया | .

 ब्यूरो रिपोर्ट एहतिशाम ख़ान

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close