नड्डा ने किया रोड शो, बोले- केजरीवाल को महत्व देने की जरूरत नही
गुजरात में पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों पर एक दिसंबर को मतदान होना है। इसके लिए कुल 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। गुजरात में आज शाम को पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। राजनीतिक दिग्गजों की ताबड़तोड़ रैलियां होनी है
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भावनगर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा, 'गुजरात की जनता ने उन्हें (AAP) नकार दिया है। अरविंद केजरीवाल जी को महत्व देने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री हर चुनाव में इसी तरीके से लड़ते हैं और प्रचार करते हैं। एकतरफा फैसला होगा सभी रिकोर्ड टूट जाएंगे, भाजपा की सरकार आनी ही है।
ब्यूरो रिपोर्ट UP क्राइम एक्सप्रेस
गुजरात चुनाव