वाराणसी काशी हिंदू
विश्वविद्यालयमे चल रहे हैं धरना प्रदर्शन 19 दिन हो गया अभी तक कोई जवाब नहीं मिला दृष्टिहीन छात्र-छात्राएं धरने पर 19 दिन से लगे हुए हैं रात दिन बैठे हुए है दृष्टिहीन छात्रों को कल 1 घंटे के लिए हटाने के लिए कुलपति कल एक घंटा के लिए टाइम दिए थे मिलने का छात्रों को छात्र गए मिलने के लिए अपनी मांगे पूरी पांच रखी 5 में से 3 मांगे पूरी की गई दो मांगे नहीं पूरा किया गया यहां तक की जो कमेटी बनी हुई थी वह कमिटीज बोली थी कि शाम तक आपको रिटर्न प्रमाण दे दिया जाएगा बट कल रात में छात्रों ने फोन किया तो बोला गया मैं रिटर्न परमार नहीं मिला तो हम छात्र-छात्राएं लंबे समय तक भूख हड़ताल करना नहीं छोड़ेंगे और सड़क पर उतर कर अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे
आपको बता दें छात्र-छात्राओं में आक्रोश लगातार देखने को मिल रहा है
यूपी हेड सालेहा यासीन की खास रिपोर्ट