हाई स्कूल विज्ञान की परीक्षा देने जा रही छात्रा का रानी की सराय बाजार के समीप हुआ भीषण एक्सीडेंट
आजमगढ़ रानी की सराय थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर में स्थित श्री कवलधारी इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में पढ़ती थी सोनी यादव 15 वर्ष पुत्री वीरेंद्र यादव जिसका आज विज्ञान की परीक्षा थी घर से सुबह 7 बजे अपने भाई दीपक यादव 20 वर्ष के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही थी लेकिन चेकपोस्ट के आगे जाते ही भीषण एक्सीडेंट हो गया जिसके कारण छात्रा को सर में गंभीर चोटें आई हैं और सोनी तत्काल बेहोश हो गई उसको तत्काल निजामाबाद हेल्प लाइन नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है आपको बता दे की सोनी यादव निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनपारपुर की रहने वाली थी स्कूल के प्रबंधक जनार्दन यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमें भी इस घटना की जानकारी मिली तत्काल हम लोग पहुंचे और छात्रा को तत्काल ले जाकर निजामाबाद में हेल्प लाइन नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया अब छात्रा को कुछ आराम है