आज अपने समर्थकों के साथ नागा बाबा सरोवर से चलकर बस स्टॉप
आजमगढ़ फूलपुर, नगर निकाय चुनाव फूलपुर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ चूट्टूर आज अपने समर्थकों के साथ नागा बाबा सरोवर से चलकर बस स्टॉप शंकर जी तिराहा होते हुए पुरानी मछली मंडी चूना चौक सनीचर बाजार पुरानी मिर्चा मंडी होते हुए गल्ला मंडी रोड भ्रमण करते हुए भारी संख्या में जनता का समर्थन देखने को मिला राजेश कुमार उर्फ चूट्टूर का कहना है की नगर पंचायत फूलपुर के चौमुखी विकास व सुरक्षा हेतु सीसी कैमरा, सोलर लाइट, एंबुलेंस वाहन, शुद्ध पेयजल, आरो आदि की व्यवस्था नगर के लिए किया जाएगा समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है यदि जनता का समर्थन हमें मिला तो 10 वार्ड में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नाली खड़ंजा जर्जर विद्युत तारों का बदलाव मोबाइल ट्रांसफार्मर को बढ़ाना नगर क्षेत्र बेरोजगार व्यक्तियों व महिलाओं को कौशल विकास योजना अंतर्गत प्रशिक्षण देकर ऋण उपलब्ध कराकर व्यवसायिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर करना नगर पंचायत फूलपुर कार्यालय पर गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली, ईद मिलन महिला सशक्तिकरण आदि कार्यक्रम की उचित व्यवस्था होगी किसी भी प्रकार की कोई समस्या सुनने को नहीं मिलेगी हमारी अपील है की चुनाव के दिन अपना मतदान सही जगह करें जिससे नगर का विकास हो सके इस मौके पर मोहम्मद रफीक, सुरेंद्र सोनकर, इंदल कनौजिया, अजय गुप्ता, मुकेश मौर्य, विमलेश आर्य, मोहम्मद रूमी, मोहम्मद आसिफ, सुरेंद्र यादव, अब्दुल रहीम, कमलेश आर्य, गोविंदा प्रजापति, सागर भारती आदि लोग हजारों की संख्या में मौजूद रहे