,जेल अधीक्षक नही उठा रहे फोन
सुल्तानपुर जेल में बुधवार को अमेठी के दो बंदियों की मौत से हड़कंप मच गया है। डीआईजी जेल हेमंत कुटियाल,अयोध्या मंडल के डीआईजी प्रवीण कुमार,एसपी सोमेन बर्मा,डीएम जसजीत कौर भी हालत की नाजुकता को भांपते हुए पहुंच चुके हैं। वही जिला जज अभिषेक सिन्हा भी मौके पर पहुंचे हैं।
अमेठी जिले के जामो थानाक्षेत्र के लोरिकपुर गांव निवासी करिया उर्फ विजय पासी (20) व मनोज रैदास (18) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। दोनो हत्या के मामले में निरुद्ध थे। सूचना पर जेल के अधिकारी बैरक में पहुंच जांच पड़ताल किया। वही इतनी बड़ी घटना के बाद जेल अधीक्षक उमेश प्रताप ने मोबाइल ऑफ कर रखा है। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने शवों का पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसडीम सदर सीपी पाठक भी मौके पर जमे हुए हैं।सूत्रो की माने तो जेल बंदियों को बैरक से बाहर निकाला गया है।बंदियों में भी काफी गुस्सा देखा जा रहा है।आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि दो कैदियों के सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई।विधिक एक्शन हो।