Type Here to Get Search Results !

ग्राम सभा फरिहा में प्रधान अबुबकर खान बहुत तेजी से करवा रहे विकास ग्राम होते हुए नगर पालिका को दे रहा टक्कर

0

 बहुत जल्द नगर पालिका की तरह दिखने लगेगा ग्राम सभा फरिहा

आजमगढ़ में विकास खंड रानी की सराय में ग्राम सभा फरिहा में जबसे प्रधान अबू बकर खान हुए हैं तब से विकास की गंगा इस कदर बह रही है कि जनता की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ अबू बकर प्रधान का नाम है अगर हम बात करें विकास की तो जो रास्ता 25 साल से जर्जर रहा लोगों को आने-जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी इन सब को देखते हुए अबू बकर खान ने तत्काल उस रास्ते का मरम्मत करवाए और नया उस पर ईट लगवा कर नए रास्ते का निर्माण किया इसी तरह लोगों को पानी बहाने की समस्याएं बहुत ज्यादा थी अबूबकर खान ने जगह-जगह नाला बनवाया, जहां नाला बनने की जगह नहीं थी वहां पर घर-घर शोख्ता बनवाया, और सामुदायिक शौचालय में पानी व आदि व्यवस्था करवाई ,ग्राम सभा में जगह-जगह कूड़ेदान रखवाया जिसमें लोग घर के कूड़े कचरे को रख सके ,और फरिहा गांव में नगर पालिका की तरह कूड़ा उठाने वाली गाड़ी भी चलवाए जिससे लोग नगर पालिका की तरह अपने अपने घर के सामने घर का कूड़ा रख देते है जिसे कूड़ा उठाने वाली गाड़ी रोज सुबह आती है और कूड़ा उठा लेती है ।ग्राम सभा फरिहा आज के समय में किसी नगर पालिका से कम नहीं है ।हर तरफ विकास हर तरहफ निर्माण फरिहा की जनता ने कहा फरिहा की किस्मत अब और बदलेगी इतना विकास करने वाले प्रधान पहली बार बने ,प्रधान अबू बकर खान ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है ग्रामसभा फरिहा में ज्यादा से ज्यादा विकास हो जिससे जनता को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े प्रधान के प्रतिनिधि आरएम फैसल ने कहा कि फरिहा में ज्यादा से ज्यादा विकास हो इस पर हमारी मेहनत लगातार जारी रहेगी।

ब्यूरो अरशद जमाल खान 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close