तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने सीखा जल परीक्षण
(निजामाबाद)आजमगढ़/ क्षेत्र के गौसपुर स्थित महर्षि दत्तात्रेय विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए मंगलवार को युवा विकास समिति बस्ती द्वारा राष्ट्रीय परिषद के सहयोग से तीन दिवसीय विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार। प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक अरुण कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डायरिया, टाइफाइड बुखार, पीलिया, लीवर संबंधी बीमारियां अशुद्ध पानी के सेवन से होती हैं. इसलिए हमें पानी को पीने से पहले उबालकर, दवा से या फिर जल शोधक यंत्र से साफ करके ही उपयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य आशीष उपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा तथा जल प्रदूषण की पहचान करने का तरीका भी सभी लोगों को बताया जायेगा.
इस दौरान विशेषज्ञ प्रशांत द्विवेदी ने फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी में क्लोराइड, आयरन, नाइट्रेट, फ्लोराइड, क्लोरीन आदि की जांच करने की विधि बताई।
तीन दिनों तक चली इस विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धांतों से संबंधित मॉडल तैयार किये. जिसमें जीव-जन्तु, वस्तुओं का नमूना प्रदर्शन, खाद्य पदार्थों एवं वस्तुओं की बर्बादी रोकने के उपाय प्रस्तुत किये गये। प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक, विज्ञान के प्रयोगात्मक चमत्कार, विज्ञान समाचार कतरनें प्रदर्शित की गईं। इस दौरान लिखित विज्ञान प्रश्नोत्तरी, विज्ञान निबंध, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया. मॉडल, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा की गई कला की सराहना की। इस दौरान अकादमिक सलाहकार नितेश विश्वकर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और बेहतर पढ़ाई का माहौल और मार्गदर्शन देने के लिए शिक्षकों और अभिभावकों की सराहना की. इस दौरान सेराज अहमद खान, साधना पांडे, सीमा पाल, प्रिया मौर्य, दीक्षा यादव, इंद्रजीत यादव, बबिता यादव, मनीष, पूजा पांडे, सुमति त्रिपाठी, अंजू पांडे, नाजिया खान, राहुल मौर्य, विकास यादव, सिंटू विश्वकर्मा, मोहम्मद सैफ, सुहानी वर्मा, मीरा यादव, शालिनी राय, फहीम अहमद, नीनू राव, शशिकांत राजभर, उमाकांत यादव, असरा बा नो, बाल कृष्ण पांडे, काजल राय विश्वास समेत कई लोग मौजूद रहे।