Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़: पुलिस अधीक्षक ने 12 चौकियों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव

0

 फरिहा का चौकी प्रभारी सौरभ त्रिपाठी को बनाया गया


आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में 12 उप निरीक्षकों को नई तैनाती स्थल पर भेजा गया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बुधवार को दो बजे बताया कि कुछ उपनिरीक्षकों के गैर जनपद जाने के चलते 12 पुलिस चौकी के प्रभारी के क्षेत्र में बदलाव किया गया है। पुलिस विभाग से जारी सूची के अनुसार मुबारकपुर थाना के सठियांव के चौकी प्रभारी रामकृष्ण सिंह को आजमगढ़ शहर कोतवाली के एलवल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। जबकि एलवल चौकी प्रभारी रत्नेश दुबे को सठियांव चौकी का प्रभार दिया गया। शहर कोतवाली के ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी धर्मराज यादव को बनकट पुलिस चौकी थाना मुबारकपुर का प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी जफर खां को जीयनपुर कोतवाली के लाटघाट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बरदह थाना के ठेकमा चौकी के प्रभारी भगत सिंह को सिविल लाइन चौकी प्रभारी, लाटघाट चौकी प्रभारी सौरभ सिंह को सिधारी थाना के मूसेपुर चौकी का प्रभारी, तरवां थाना के बोंगरिया चौकी के प्रभारी सौरभ त्रिपाठी को निजामाबाद थाना के फरिहा चौकी का प्रभारी, रौनापार थाना के ’महुला’ चौकी प्रभारी उमेश कुमार को ब्रह्मस्थान चौकी का प्रभारी, अहरौला थाना के ’माहुल’ चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद को शहर कोतवाली के रोडवेज चौकी का प्रभारी, सिधारी थाना से रामकृपाल सोनकर को ठेकमा चौकी का प्रभारी, शिवसागर यादव को पल्हना चौकी प्रभारी से माहुल चौकी प्रभारी व प्रमोद सिंह के तरवां थाना के रासेपुर चौकी प्रभारी से पल्हना चौकी का प्रभारी बनाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close