प्रशासन ने किया मौन धारण भयभीत लोगों ने छेड़ी बंदर सफारी कि मुहिम रिपोर्टर गोपाल चतुर्वेदी मथुरा
मथुरा वृंदावन की घनी आबादी वाले क्षेत्रों के निवासियों को खूंखार होते जा रहे बंदरों ने घरों में कैद कर मानो अपना कब्जा कर लिया है I नगरवासियों को सरकारी तंत्र ने अपने हाल पर छोड़ दिया है नेता सिर्फ चुनाव के दौरान आकर झूठे वादे कर अपनी रस्ता पकड़ लेते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी हेमा मालिनी ने बंदर सफारी का लॉलीपॉप थमाया वहीं विधानसभा चुनाव में विधायक श्री कांत शर्मा ले आये नगर निगम चुनाव के दरम्यान मेयर पद प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने भी भरी सभा में यही राग अलापा पर नतीज़ा बही रहा चुनाव जीते वादे भूले भोली भाली जनता ने खुद इस समस्या से मुक्ति पाने हेतु मुहिम छेड़ दी इसी क्रम में बंदर सफारी अभियान के तहत एक मुहिम छेड़ रखी है I जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में चुनावी नेताओं को देखने को मिल सकता है I इस मुहिम को लेकर समाज के हर तबके को जोड़ा जा रहा है I बंदरों के आतंक का सबसे ज्यादा असर स्कूलों में पढने वाले बच्चों पर पढ़ रहा है I शहर के मध्य बने विद्यालयों में इस मुहिम के तहत संपर्क साधने का क्रम जारी है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम को आगे ले कर जाये आज बंदर सफारी अभियान टीम के सदस्यों ने शहर के मध्य बने किशोरी रमण और महाराजा अग्रसेन विद्यालय में जाकर इस मुहिम से प्रधानाचार्या और छात्राओं को अवगत कराया I