हत्या के बाद हमलावर मौके से फरहार नामजद मिली तहरीर
आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के सुरहन में शनिवार को दिन में युवती की ताबड़तोड़ चाकू से वार से हत्या कर दी गई। घटनास्थल एसडीएम आवास से करीब पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। घटना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स के साथ अधिकारी गण भी पहुंच गए थे।मृतका का नाम 22 वर्षीया शबनम पुत्री जैतू राजभर है। शबनम की मां आशा खेत में काम कर रही थी। शबनम उसके लिए खाना लेकर जा रही थी। तभी हमलावर रास्ते में उसको घेर लिए। घटना के बाद जहां आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। वही मौके पर थोड़ी देर में भारी भीड़ जुट गई और लोग हंगामा करने लगे। सूचना के बाद कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। लोग डीएम एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए। किसी प्रकार से भीड़ को नियंत्रित कर पुलिस शव को कब्जे में ले।सकी और लोगों के गुस्से को शांत करने में जुटी रही। शव को कब्जे में लेने के दौरान भी भीड़ ने जबरदस्त विरोध किया। बता दें कि शबनम का पिता बाहर रहता है। घर पर तीन पुत्रियां ही हैं।