सोशल मीडिया के माध्यम से हुई जानकारी सदर अस्पताल पहुंचे परिजन
निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की शाम को ट्रेन से कट कर करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। तभी से शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया था। सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को इसकी जानकारी हुई। तब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव को पहचाना। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी अब्दुल रहमान ने सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर बताया कि उसके भाई फरहान की मौत हुई थी। तभी से वह लोग खोजबीन कर रहे थे। सोशल मीडिया के माध्यम से फरिहा रेलवे स्टेशन पर हादसे की जानकारी हुई। तब वह पुलिस से संपर्क किये। इसके बाद पहचान हुई।
फरिहा रेलवे स्टेशन के पास हादसे में मृतक की हुई पहचान
निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधा सुल्तानपुर गांव निवासी था युवक
मेहनत मजदूरी कर करता था जीविकोपार्जन