8 दिनों से ले रहा था वीआईपी व्यवस्था का आनंद युवक का नाम रोहित मिश्रा
कानपुर देहात में 8 दिनो से फर्जी नायब तहसीलदार बनकर घूम रहे युवक को अफसरों ने शक के आधार पकड़ा
फर्जी नायब तहसीलदार युवक 8 दिनो से माती सर्किट हाउस में रुक कर वीआईपी व्यवस्थाओं का ले रहा था लाभ
अफसरों ने शक के आधार पर की युवक से पूछ ताछ तो युवक ने अपने आप को एक स्टूडेंट बताया
युवक जनपद की सरकारी गाड़ी से 8 दिनो से घूम रहा था
जानकारी पर युवक ने अपना नाम रोहित मिश्रा फतेहपुर का रहने वाला बताया
सूचना पर अफसरों ने फर्जी नायब तहसीलदार को नवीपुर पेट्रोल पंप के पास पकड़ा
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नायब तहसीलदार को पकड़ कर भेजा जेल
मामला अकबरपुर थाना क्षेत्र के माती मुख्यालय का है।
ब्यूरो रिपोर्ट:- मोहम्मद शाहबाज़ कुरैशी (सीबू) कालपी जिला जालौन