20 से अधिक बच्चो को किया गया सम्मानित
आजमगढ़ के फरिहा मदरसा हमीदिया में बच्चों के हाफिज ए कुरान होने की खुशी में सालाना जलसा जिसका आगज़ मदरसा के नाजिम मोहम्मद गुफरान साहब के जरिए हुआ जिसमे बच्चों ने नात ,दर्स, हम्द व तकरीर बयान की, हाफिज ए कुरान बच्चों को ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान , हाजी हासिम, फिरोज अहमद ,और सभी लोगो ने मिलकर बच्चों को ईनाम दिया ,
ईनाम पाए गए बच्चों के नाम,
अदीबा बानो पुत्री अनीस अहमद,
हुस्ना बानो पुत्री शादाब अहमद,
जवेरिया बानो पुत्री मो बदरे अलाम,समन बानो पुत्री मोहिद्दीन ,जोया परवेज पुत्री परवेज खान,मनाल बानो पुत्री अब्दुर्रहीम,हिफ्जा बानो इमरानअहमद,अदीबा बानो पुत्री नियाज़ अहमद,अलीजा बानो पुत्री अज़ीज़ अहमद,
इल्मा बानो पुत्री शोहराब अहमद,
आरफा बानो पुत्री सहाबुद्दीन,
मरियम बानो पुत्री मेनहाजुद्दीन,
इसी मौके पर हाफिज रियाज अहमद ने दुआ की कि अल्लाह हमारे गांव को तरक्की और कामयाबी की राह पर लेकर जाए और हमारे मुल्क में गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे और हमारे मुल्क में अमन व शुकून कायम रहे ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान, नाजिम मोहम्मद गुफरान , हाजी हासिम, मुस्फिकुस जोहा, हाफिज रियाज अहमद, शाह आलम, फिरोज अहमद,आदि लोग उपस्थित रहे।