Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा के युवक की मुंबई में हत्या सभी हत्या आरोपी आजमगढ़ के ही निकले

0

 सभी आरोपियों का एक ही जनपद का होना चर्चा का विषय दो युवक गिरफ्तार 


आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा ग्राम निवासी युवक की हत्या के बाद तेजाब से जलाया गया शव महाराष्ट्र के ज़िला नासिक थाना अभोना ग्राम कनासी रोड के जंगल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए रख दिया। पुलिस द्वारा इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया तो उन लोगों द्वारा मृतक का पता और पिता नम्बर दिया गया। पुलिस द्वारा हत्या के बावत जनपद के फरिहा ग्राम में परिजनों को सूचना दी गयी। जनपद के निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा ग्राम निवासी शाहरूख खान उम्र 25 वर्ष पुत्र महबूब खां पांच वर्ष दुबई रहकर एक वर्ष पूर्व वापस घर आया, इसके बाद वह आज से करीब आठ माह पूर्व महाराष्ट्र के ज़िला पालघर गांव ऊधवा मे अपने चचेरे भाइयों के परिवार संग रहने लगा। इस बीच उसका एक रिश्तेदार बबलू पुत्र अज्ञात ग्राम रोवाँ थाना रानी की सराय 3 मार्च को पालघर ज़िला उधवाँ पहुँचा और शाहरुख़ को भिवंडी लेकर जाने की बात कह कर ले गया लेकिन 9 मार्च को उसकी जली लाश ज़िला नासिक थाना अभोना ग्राम कनासी रोड के जंगल से पुलिस ने बरामद किया। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने माले गाँव से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के घर का पता और पिता फोन नम्बर लेकर आज दिनांक 19 मार्च को मृतक के पिता महबूब की सूचना दी है। नासिक ज़िला पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड मे चार लोग शामिल हैं जिस मे दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है, बाक़ी दो लोगों को जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। सभी हत्या आरोपी आज़मगढ़ जनपद के ही निवासी हैं। हत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close