कई जगह खाली पड़े बूथ
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज यूपी की मेरठ और बागपत सीट पर भी मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट पड़ेंगे।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर सुबह 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा।
कुल मतदान - 38.57 %*
पुरुष - 22.11 %
महिला - 16.46 %
किठौर - 39.92 %
मेरठ कैंट - 37.73%
मेरठ शहर - 36.96%
मेरठ दक्षिण - 38.06 %
हापुड़ - 39.95 %