फरिहा में बहुत ही शांति पूर्ण तरीके से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज
Up Crime Expressअप्रैल 11, 20240
फरिहा ईद के मौके पर ईद गाह में पांच सौ से अधिक लोगो ने अदा की नमाज
आजमगढ़ के फरिहा ईदगाह में आज ईद उल फितर के मौके पर प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई ईद उल फितर की नमाज यहां पर पूरे फरिहा गांव के लोग ईद उल फितर की नमाज अदा किए और निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानन्द यादव अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहें मुस्लिम समुदाय के लोग रमज़ान में 30 रोजे रखने के बाद ईद उल फितर मानते है इस दिन सभी मुस्लिम एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद देते है ग्राम प्रधान फरिहा अबुबकर खान ने कहा की आज हमारे फरिहा ईद गाह में ईद उल फितर की नमाज शांति तरीके से अदा की गई आज के दिन एक दूसरे की गलतियों को माफ करके गले लगाना ही ईद का मतलब है ये त्यौहार भाई चारा कायम रखने का संदेश देता है । इस मौके पर निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने कहा आज हम लोगो की मौजूदगी में ईद उल फितर की नमाज फरिहा के लोगो ने अदा की यहां पर लगभग पांच सौ लोगो ने शांति पूर्ण तरीके से नमाज़ अदा की इस मौके पर ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान, निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव,व फरिहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, पुलिस बल सहित सभी फरिहा ग्रामवासी उपस्थित रहे।