Type Here to Get Search Results !

महिला पीआरडी कर्मी और महिला अधिवक्ता के बीच मारपीट

0

 महिला पीआरडी कर्मी और महिला अधिवक्ता के बीच मारपीट






रिपोर्टर रिंकू शर्मा 

महोबा में उधार पैसा दिया पैसा मांगने पर महिला पीआरडी कर्मी ने कचहरी में महिला अधिवक्ता से मारपीट शुरू कर दी। महिला अधिवक्ता के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य अधिवक्ता बचाने पहुंचे तो न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने आरोपी पीआरडी महिला को एक कमरे में बंद कर दिया। जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और जमकर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच नोक झोंक होने लगी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर भी अब अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
मामला महोबा जनपद के कचहरी में स्थित न्यायालय परिसर का है जहां बस्ते पर बैठी महिला अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि महिला पीआरडी कर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी । बताया जाता है की जहां अधिवक्ता विमलेश अपने बस्ते पर बैठी थी इसी दौरान पीआरडी कर्मी मधु उसके बस्ते पर पहुंची और दोनों के बीच बातों बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि पीआरडी कर्मी ने महिला वकील विमलेश को उसी के बस्ते पर उठाकर पटक दिया और उसके बाल नोच लिए। विवाद को देखते हुए मौके पर न्यायालय सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और मधु को एक कमरे में सुरक्षित बंद कर दिया। अधिवक्ता पीआरडी कर्मियों को बाहर निकालने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद लामबंद अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर जमकर हंगामा किया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close