Type Here to Get Search Results !

शेख मसूद इंटर कॉलेज में अब इंटरमीडिएट तक छात्राओं के साथ अब पढ़ सकते है छात्र

0

 

यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम यूपी सरकार द्वारा इस वर्ष मिली लड़को के लिए भी  मान्यता 




आजमगढ़ के फरिहा में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज में अब तक सिर्फ लड़किया ही पढ़ती थी लेकिन अब यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लड़कियों के साथ साथ अब लड़कों की भी मान्यता मिल गई है । प्रबंधक अहमद मसूद ने बताया की अब तक हमारे स्कूल
में सिर्फ लड़किया ही पढ़ती थी लेकिन अब इस वर्ष से यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लड़को की भी इंटर तक की मान्यता मिल गई है इस लिए अब मैं लोगो को ये बताना चाहूंगा की अब हमारे स्कूल में लड़कियां ही नही बल्कि अब लड़के भी इन्टरमीडिएट इंग्लिश मीडियम की शिक्षा हासिल कर सकेंगे ,हमारे स्कूल में सभी हाई कोलिफाई टीचर द्वारा बच्चो को शिक्षा दिलवाई जाति है ।
प्रधानाचार्या असमा मसूद ने बताया की अब इंटर तक इंग्लिहा मीडियम लड़कियों के साथ अब लड़के भी पढ़ सकेंगे ,हमारे स्कूल में अनुसासन बहुत शक्त है यहां पर किसी भी तरीके की लापरवाही  शिक्षा के साथ बरदास नही की जायेगी ।
मेरे द्वारा खुद हर कच्छा में जाकर जांच की जाती है ताकि किसी तरीके की अभिभावक शिकायत न करें हमारा प्रयास है की अच्छी से अच्छी शिक्षा हम ग्रामीण क्षेत्र में दें ताकि गांव के बच्चो को जायदा दूर न जाना पड़े,और उन्होंने बताया की हमारे यहां प्रवेश प्रारम्भ है बच्चे एडमिश के लिए विद्यालय पर आए और अच्छी और बेहतर पढ़ाई का लाभ उठाए।इस मौके पर प्रबंधक अहमद मसूद,प्रधानाचार्या असमा मसूद, आज़म अशफाक,आदि लोग उपस्थित रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close