Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगो की मौत

0





आजमगढ़। जनपद के निजामाबाद थाना के असिलपुर पेट्रोल पंप के पास बीती देर रात गैस लदी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में बाइक सवार घायल हो गया। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी घटना पवई थाना क्षेत्र में घटित हुई है। फरिहा दक्षिण निवासी दुर्गा (35) शुक्रवार की रात बाइक से किसी काम के लिए फरिहा से सरायमीर जा रहा था। अभी वह असिलपुर पेट्रोल पम्प के पास ही पहुंचा था कि टोरंट गैस लदी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। मृतक एक पुत्री का पिता था। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। इसी क्रम में पवई थाना क्षेत्र के खेमीपुर गांव निवासी राममिलन बिंद पुत्र स्व रामदवर बिंद देसी शराब ठेके के बगल में मछली बेचने का काम करते हैं। देर रात मछली बेचकर घर के लिए निकल ही थे कि देसी शराब ठेके के सामने कलान माहुल रोड पर अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही राममिलन की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास एक पुत्र दो पुत्री हैं पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close