पत्नी ने साथ चलने से किया मना तो पति बन गया दरिंदा पत्नी का गला काटकर कर दी हत्या
Up Crime Expressअप्रैल 30, 20240
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
रिपोर्टर मीनू धमीजा
बिजनौर एक ऐसा सिरफिरा पति जिसने अपनी ही तलाकशुदा पत्नी
को घर ले जाने की ज़िद पर बेरहमी से गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया बेरहम क़ातिल पति वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को तड़पता हुआ छोड़ भागा ।पुलिस ने फरार आरोपी क़ातिल की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। खून से लथपथ तड़पती ये लाश सायमा नाम की महिला की है जो बिजनौर के नजीबाबाद के जाबतागंज इलाके की रहने वाली है।नौशाद उर्फ
सोनू की शादी सायमा के साथ हुई थी ।नौशाद ने अभी हाल ही में अपनी पत्नि को तलाक़ दे दिया था जिसकी वजह से सायमा अपने मायके रह रही थी।बीती रात सायमा का पति नौशाद चोरी छिपे ससुराल अपनी पत्नी सायमा से मिलने घर जा पहुंचा सायमा से रात ही में अपने ससुराल जाने की जबरन ज़िद कर रहा था ।शरीयत के मुताबिक तीन तलाक़ के बाद सायमा दुबारा मुस्लिम रीती रिवाज के तहत नौशाद के घर नही जा सकती थी।गुस्से में आग बबूला नौशाद उर्फ सोनू ने जान से मारने की नीयत से सायमा की गर्दन पर धारदार हथियार से उसकी पूरी गर्दन रेत डाली और मौका ए वारदात से फरार हो गया।पुलिस ने फरार आरोपी क़ातिल के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।इधर बे रहमी से हुए महिला के कत्ल के बाद पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है।