Type Here to Get Search Results !

पत्नी ने साथ चलने से किया मना तो पति बन गया दरिंदा पत्नी का गला काटकर कर दी हत्या

0

 


पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी




रिपोर्टर मीनू धमीजा 

बिजनौर एक ऐसा सिरफिरा पति जिसने अपनी ही तलाकशुदा पत्नी को घर ले जाने की ज़िद पर बेरहमी से गला रेतकर मौत की नींद सुला दिया बेरहम क़ातिल पति वारदात को अंजाम देने के बाद महिला को तड़पता हुआ छोड़ भागा ।पुलिस ने फरार आरोपी क़ातिल की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
खून से लथपथ तड़पती ये लाश सायमा नाम की महिला की है जो बिजनौर के नजीबाबाद के जाबतागंज इलाके की रहने वाली है।नौशाद उर्फ सोनू की शादी सायमा के साथ हुई थी ।नौशाद ने अभी हाल ही में अपनी पत्नि को तलाक़ दे दिया था जिसकी वजह से सायमा अपने मायके रह रही थी।बीती रात सायमा का पति नौशाद चोरी छिपे ससुराल अपनी पत्नी सायमा से मिलने घर जा पहुंचा सायमा से रात ही में अपने ससुराल जाने की जबरन ज़िद कर रहा था ।शरीयत के मुताबिक तीन तलाक़ के बाद सायमा दुबारा मुस्लिम रीती रिवाज के तहत नौशाद के घर नही जा सकती थी।गुस्से में आग बबूला नौशाद उर्फ सोनू ने जान से मारने की नीयत से सायमा की गर्दन पर धारदार हथियार से उसकी पूरी गर्दन रेत डाली और मौका ए वारदात से फरार हो गया।पुलिस ने फरार आरोपी क़ातिल के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।इधर बे रहमी से हुए महिला के कत्ल के बाद पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close