बरेली सेंट्रल जेल से आज रेहा हो सकता है बाहुबली धनंजय सिंह
Up Crime Expressमई 01, 20240
स्पेशल मैनेजर से भेजा गया परवाना
जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बरेली सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
जेल प्रशासन को परवाना मिलने के बाद आज उसकी रिहाई हो सकती है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की रिहाई का परवाना लेकर जौनपुर जेल से स्पेशल मैसेंजर बरेली सेंट्रल जेल के लिए रवाना हो गया है। बुधवार को उसकी रिहाई हो सकती है। शनिवार से जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह का पता बरेली सेंट्रल जेल है।
उसे हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है। धनजंय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी जौनपुर से बसपा की लोकसभा प्रत्याशी हैं और उन्हें एक मई को नामांकन दाखिल करना था। धनंजय की रिहाई में देरी की वजह से श्रीकला अब चार मई को नामांकन करेंगी।स्पेशल मैसेंजर से भेजा गया परवाना जौनपुर जिला जेल के अधीक्षक एसके पांडेय ने बताया कि कोर्ट से रिहाई परवाना आया था। जरूरी कागजी कवायद के बाद स्पेशल मैसेंजर के जरिये उसे बरेली सेंट्रल जेल के लिए भेजा गया है। इसकी तस्दीक के बाद ही रिहाई हो सकेगी। बरेली सेंट्रल जेल के अधीक्षक अविनाश गौतम ने बताया कि अभी तक परवाना उनकी जेल में नहीं पहुंचा है। संभव है कि रात या सुबह तक मैसेंजर आए तो परवाने का सत्यापन कराया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के बाद ही रिहाई हो सकेगी।