आजमगढ़ पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंची विवाहिता देने लगी आत्मदाह की धमकी
Up Crime Expressमई 10, 20240
देर रात महिला को लेकर थाने आई पुलिस और फिर
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद मोहल्ले में बुधवार की देर रात एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ ससुराल पहुंची। खुद पर पेट्रोल छिड़ककर ससुराल वालों को आत्मदाह करने की धमकी देने लगी। ससुराल वालों ने विवाहिता को देखकर अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर थाने गई। यहां पुलिस ने उसे समझा शांत कराया और चेतावनी देकर घर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक फरहाबाद मोहल्ला निवासी आसिफ की शादी आठ साल पहले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी सबा के साथ हुई थी। आसिफ सऊदी अरब में रहता है। पति से अनबन होने पर सबा ने भी ससुराल छोड़ दी है। सबा और आसिफ के दो बच्चे हैं। निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि महिला का मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। वह बोतल में पेट्रोल लेकर ससुराल संपत्ति में हिस्सा मांगने आई थी। दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया है। इस बीच विवाद न करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा दोबारा हंगामा करने पर विवाहिता को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।