Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ पेट्रोल लेकर ससुराल पहुंची विवाहिता देने लगी आत्मदाह की धमकी

0

 

देर रात महिला को लेकर थाने आई पुलिस और फिर 




आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरहाबाद मोहल्ले में बुधवार की देर रात एक विवाहिता अपने दो बच्चों के साथ ससुराल पहुंची। खुद पर पेट्रोल छिड़ककर ससुराल वालों को आत्मदाह करने की धमकी देने लगी। ससुराल वालों ने विवाहिता को देखकर अंदर से घर का दरवाजा बंद कर लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को लेकर थाने गई। यहां पुलिस ने उसे समझा शांत कराया और चेतावनी देकर घर भेज दिया। पुलिस के मुताबिक फरहाबाद मोहल्ला निवासी आसिफ की शादी आठ साल पहले मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी सबा के साथ हुई थी। आसिफ सऊदी अरब में रहता है। पति से अनबन होने पर सबा ने भी ससुराल छोड़ दी है। सबा और आसिफ के दो बच्चे हैं। निजामाबाद थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव ने बताया कि महिला का मामला फैमिली कोर्ट में विचाराधीन है। वह बोतल में पेट्रोल लेकर ससुराल संपत्ति में हिस्सा मांगने आई थी। दोनों पक्षों को कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा गया है। इस बीच विवाद न करने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा दोबारा हंगामा करने पर विवाहिता को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close