आजमगढ़: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने गया सिपाही कर दिया कांड ?
Up Crime Expressमई 03, 20240
आजमगढ़। आजमगढ़ में भी पुलिस कर्मियों के मनबढ़ई पर लगाम नही लग रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सिपाही एक व्यक्ति को पैर व हाथ से पीट रहा है। वायरल वीडियो को संज्ञान में ले कर एसपी सिटी ने जांच का निर्देश दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार का बताया जा रहा है। खानपुर मुड़ियार गांव निवासी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में निपटारे को फूलपुर कोतवाली पर तैनात यूपी 112 की पीआरवी 1060 मौके पर पहुंची। इसी पीआरवी पर तैनात मनबढ़ सिपाही राजू यादव मौके पर पहुंचते ही युवक को लात-घुसों से पीटने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पार वायरल कर दिया।