Type Here to Get Search Results !

गोरखपुर रेलकर्मी ने पत्नी के साथ फंसी लगाकर की आत्महत्या

0

                 

           घर में मिला सुसाइड नोट, लिखी खुदकसी की ये वजह 



गोरखपुर शाहपुर थानाक्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलवे कर्मचारी रामकृपाल कुशवाहा ने अपनी पत्नी रोशनी संग आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार देर रात की है। परिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर आत्मघाती कदम उठाने का ये मामला सामने आ रहा है। मृतक रामकृपाल रेलवे के यांत्रिक कारखाना में फिनिशिंग हेल्पर के पद पर कार्यरत थे। मृतक मूल रूप से देवरिया के रहने वाले थे। शाहपुर के रेलवे डेयरी कॉलेनी में क्वार्टर संख्या 260 ए में दो बच्चों के संग रहते थे। पहली पत्नी की मौत के बात उन्होंने रोशनी संग दूसरी शादी की थी। बताया जाता है कि पहली पत्नी के बेटे और बेटी को प्यार-दुलार को देखकर रोशनी नाखुस रहती थी।
इसी बात से लेकर आए दिन दोनों के बीच खुन्नस बनी रहती थी। सोमवार की देर रात दोनों ने फांसी लगाकर जान दे दी। रात को बेटा उठा तो दूसरे कमरे में फंदे से लटका मां- पिता का शव देख अपने बड़े पिता को फोन कर जानकारी दी। इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए भेज दिया था। कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है। परिवार सुसाइड के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मंगलवार सुबह उनके रिश्तेदार आवास पर पहुंच गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close