पुलिस की हैवानियत, नाकामी छीपाने के लिए मासूम को दी थर्ड डिग्री
ग्रेटर नोएडा। कुणाल हत्याकांड में कमिश्नरेट पुलिस की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं।
मंगलवार को नाबालिग किशोर का वीडियो सामने आया है। जिसमें पीड़ित ने पुलिस पर पूछताछ में थर्ड डिग्री का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिसकर्मी पैर पर चढ़ता था तो दूसरा पीटता था। वहीं, कुणाल के पिता भी उसके दोस्त को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगा चुके हैं। जिसे प्रताड़ित करने का वीडियो बताया जा रहा है
वह कुणाल की माैसी का बेटा भी है और तीन मई से एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसका आरोप है कि उसे चार दिन तक बीटा-2 कोतवाली में रखा गया और पूछताछ के नाम पर यह प्रताड़ना दी गई है। वीडियो में किशोर बताता दिख रहा है कि हाथ और पांव जंजीर से बांध रखे थे। एक पुलिसकर्मी पैरों के ऊपर खड़ा होता था, जबकि दूसरा उसे पीटता था।
गुप्तांग पर भी चाेटें आई हैं। दो दिन पहले जब कुणाल का शव मिला था उस दौरान पीड़ित पिता ने भी पुलिस पर रिश्तेदारों को थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पूरी रात फट्टा बजाया था। तबीयत खराब हुई तो उसे ढाबे पर छोड़कर चले गए।