Type Here to Get Search Results !

चौकी इंचार्ज व सिपाही को 20 हजार रिश्वत लेना पड़ा भरी रंगे हाथ गिरफ्तार

0

एंटी करप्शन टीम की इस कार्यवाही से मचा हड़कंप



जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के बक्सा थाना के अंतर्गत आने वाली धनियामऊ चौकी क्षेत्र के सरायहरखू गांव निवासी जयशंकर यादव का पड़ोसी से भूमि विवाद चल रहा था। इसके चलते पड़ोसी ने पीड़ित का मकान बनने से रोक दिया था। मकान बनवाने के नाम पर चौकी इंचार्ज झिल्लू राम निवासी नेगुरा थाना धानापुर जनपद चंदौली व आरक्षी सूर्य प्रकाश निवासी सिकंदरपुर जनपद बलिया ने 50 हजार रुपये की मांग की थी। बाद में 25 हजार में सौदा तय हुआ था। पीड़ित ने मामले की सूचना भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक राकेश बहादुर सिंह को दी। टीम ने शिकायतकर्ता को 20 हजार रुपये केमिकल लगाकर दे दिया। मौके पर एंटीकरप्शन टीम के निरीक्षक व आरक्षी चौकी सादे ड्रेस में थे। जैसे ही जयशंकर ने केमिकल लगे नोट चौकी इंचार्ज के हाथ में दिया एंटीकरप्शन की टीम ने चौकी इंचार्ज व आरक्षी को दबोच लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नीरज सिंह, अजीत सिंह, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, विशाल उपाध्याय, चंदन उपाध्याय, सूरज गुप्त, मुकेश पांडेय, पुनीत सिंह, मुकेश यादव, विनोद, विनय रहे। बदलापुर थानाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि एंटीकरप्शन टीम विधिक कार्रवाई कर घूस लेने के दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर वाराणसी चली गई।




#CRIME NEWS JAUNPUR 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close