पीछे से मालगाड़ी ने मारी थी टक्कर; इंजन पर चढ़े डिब्बे
पश्चिम बंगाल में दार्जिंलिंग के जलपाईगुड़ी के पास भयानक रेल हादसा हुआ है। इस रेल हादसे में कंचनगंजा एक्सप्रेस से एक मालगाड़ी भिड़ गई। इस भयानक रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हुए हैं।
इस भयानक रेल हादसे में इंजन पर बोगियां तक चढ़ गई। वहीं कई बोगियां पटरी से भी उतर गई थीं। तस्वीरों में हवा में लहरा रही बोगियां देखी जा सकती हैं।
हादसा इतना भयानक था, इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इंजन पर ट्रेन की बोगी चढ़ गई। तस्वीर में देखा जा सकता है, कि डिब्बा हवा में लहरा रहा है।पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए इस रेल हादसे में दुर्घटनाग्रस्त लोगों को बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अबतक लगभग 30 लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। दुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापितदुर्घटना के बाद रंगापानी स्टेशन पर एक नियंत्रण डेस्क स्थापित की गई है। वहीं रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।जलपाईगुड़ी के पास हुए इस रेल हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, भयानक रेल हादसे में कई बोगियां चकनाचूर हो गई हैं।
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में गाड़ियों की जोरदार भिडंत में कई बोगियां पटरी से उतर गई थीं। यही नहीं मौके पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग भी बाद बचाव कार्य में लगे हुए हैं।रेल हादसे में कई सारी बोगियां चकनाचूर हो गई हैं। हादसे का शिकार हुए लोगों का अस्पताल भेजा जा रहा है।
दार्जिलिंग पुलिस के अतिरिक्त एसपी अभिषेक रॉय ने कहा, "दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई है। स्थिति गंभीर है। यह हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।" यात्रियों को उनके सामान के साथ निकालकर राहत कैंप में भेजा जा रहा है।
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने कहा, "जब ट्रेन से टक्कर हुई तब मैं B1 कोच में यात्रा कर रहा था। मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है।"
दार्जिलिंग जिले के रुइधासा में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना स्थल पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं। फंसे हुए यात्रियों को निकाला जा रहा है। रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया। प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव कार्य जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भी दुर्घटना स्थल की ओर जा रहे हैं।