दवा लेने जा रही दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म
जून 26, 2024
0
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में मंगलवार दोपहर घर से अकेले दवा लेने जा रही दलित महिला से सात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की और पीड़िता का मोबाइल छीन ले गए। रात को महिला शिकायत लेकर थाने गई। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी, पर हाथ नहीं लगे। गोसाईंगंज इलाके में रहने वाली दलित महिला के मुताबिक, दोपहर को वह सीएचसी दवा लेने अकेले जा रही थीं। दोपहर 12 बजे खुर्दही बाजार के पास कटरा बक्सा निवासी अनवर और उसके छह अन्य साथियों ने उन्हें पकड़ लिया। आरोप है कि घसीटकर बाग में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध पर मारपीट की। उनका मोबाइल फोन भी साथ ले गए। घटना के बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। रात को महिला परिजनों के साथ सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंची और अनवर सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि अनवर के घर दबिश दी गई, पर वह हाथ नहीं लगा। पीड़िता अभी सदमे में हैं। उनसे अधिक बात नहीं हो सकी है।
Tags