Type Here to Get Search Results !

फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को व्यक्ति ने जड़ा थप्पड़

0

 तहसील दार ने पहले हाथ उठने का किया था ईसारा वीडियो वायरल 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जमीनी विवाद सुलझाने गए तहसीलदार को किसान ने थप्पड़ जड़ दिया। राजस्व टीम के साथ भी अभद्रता की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की तो एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। मामला जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव की है। गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष द्वारा अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में पहुंचे। इस दौरान दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र एवं वीरेश्वर मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार और राजस टीम ने विवाद करने से रोका तो दोनों युवकों ने तहसीलदार के साथ ही हाथापाई कर दी। तहसीलदार के साथ हाथापाई होने पर राजस्व टीम सकते में आ गई। 
टीम द्वारा अभद्रता करने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए एसडीएम के सामने पेश किया। 
एसडीएम ने दोनों को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गए थे। विवाद को सुलझाने के दौरान दोनों युवकों ने उनके साथ हाथापाई की है। 
बताया कि दोनों युवकों को पड़कर पुलिस को सोपा गया है। लेखपाल द्वारा तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी अंजिश कुमार सिंह ने कहा दोनों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close