नाबालिक लड़को से चलवाया जाता है ट्रैक्टर ट्राली
आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खुले आम पुलिस की मिली भगत से हो रहा मिट्टी खनन का अवैध धंधा 1जे सी बी 2 ट्रैक्टर सीज आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खुले आम पुलिस कि मिली भगत हो रहा है खनन का अवैध धंधा जिससे आम आदमी को रोड पर चलने में होती है दिक्कत क्यूंकि नाबालिक लड़को से चलवाया जाता है ट्रैक्टर ट्राली जिसके कारण पिछले हफ्ते चकिया गांव में मिट्टी ढो रहे टैक्टर के पलटने के कारण चालक घायल हो गया था और वही आज़ सुराही गांव में अवैध खनन कर रहे दो ट्रैक्टर और एक जी सी बी का तेज रफ्तार में चलाने वाले नाबालिक लड़को का बी डी ओ बनाकर स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचना दीया तो फरिहा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह सुराही गांव में जाकर एक जे सी बी और दो ट्रैक्टर ट्राली को मिट्टी लदा हुआ पकड़ कर चौकी पर ने लाकर सीज कर दिया और चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की पुलिस को देखकर सभी चालक भाग गए थे उनके खिलाफ भी विधिक कार्यवाही कि जायेगी। जबकि स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने सभी गाड़ियों के चालक को पकड़ लिया था लेकिन खनन माफियों ने थाना प्रभारी से फोन कराकर सभी नाबालिक चालकों को भगा दिया