पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और जांच में जुट गई
कानपुर के बिल्हौर में अरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक और उसकी ममेरी बहन ने एक साथ जहर खाकर जान दे दी। युवक की उम्र 18 साल है, जबकि लड़की की उम्र 16 वर्ष है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खुदकुशी के पीछे की वजह प्रेम-प्रसंग बताई जा रही है। अरौल थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार कुमार पाल ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव में हरदोई जिले से एक युवक ननिहाल आया था। यहां गुरुवार शाम करीब सात बजे उसने ममेरी बहन के साथ जहर खा लिया।हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सुधार न होने पर दोनों को सीएचसी बिल्हौर में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। परिजनों से पूछताछ में युवक और किशोरी के प्रेम प्रसंग में खुदकुशी करने की बात सामने आई है।