आजमगढ़ में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड ने स्थापित किया कीर्तिमान
Up Crime Expressजुलाई 05, 20240
जनता को समर्पित किया आठवीं ब्रांच जनता ने किया आभार
आजमगढ़ में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड लगातार अपने शिखर को छू रहा है और जिस क्रम में लगातार अपने नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिस क्रम में आज काशी गोमती ने अपनी आठवीं ब्रांच खोलकर जनता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया जिसके चीफ गेस्ट रहे संस्थान के चैयरमैन रवि प्रकाश तिवारी और अभिभावक स्वरूप सुशील राय उर्फ बबलू ने फीता काटकर काशी गोमती बिलरियागंज की नई ब्रांच का उद्घाटन किया और साथ ही एटीएम का भी फीता काटकर जनता को समर्पित किया इसके बाद पूरे बिलरियागंज के लोग आमंत्रित रहे और लोगों ने जमकर इस नए बैंकिंग व्यवस्था का लाभ लेने के लिए संस्थान को शुभकामनाएं दी, मीडिया को जानकारी देते हुए संस्थान के चैयरमैन रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि हम लगातार जनता के विश्वास पर खडा उतरने का काम कर रहे हैं और पूरे जनपद को एक नई दिशा देने का काम काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड कर रही है हम आने वाले समय में जनता को एक बेहतरीन निधि व्यवस्था का लाभ दरवाजे तक पहुंचाएंगे साथ ही जल्द ही आजमगढ़ में गोल्ड शोरूम भी काशी गोमती जल्द जनता को समर्पित करेगी इस अवसर पर काशी गोमती के CEO हरेराम यादव, MD सुशील पांडे, MD बिंद्रेश यादव, MD हरिकेश यादव, सहित काशी गोमती की सभी ब्रांच के सेल्स स्टाफ मौजूद रहे।