मिर्जापुर में तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा दो की मौके पर ही मौत
Up Crime Expressजुलाई 04, 20240
एक ने रास्ते में तोड़ा दम,घर में मचा कोहराम
मिर्जापुर में दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चुनार थाना की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया। वहीं घायल को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख घायल को बीएचयू ट्रॉमा के लिए रेफर कर दिया गया। चालक और ट्रक की तलाश की जा रही है। चुनार थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वाक करके वापस घर लौट रहे तीन लोगों को तेज गति से जा रही ट्रक ने कुचल दिया और मौके से चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। थाना क्षेत्र के उसमानपुर मुहल्ले के निवासी लाल बहादुर वर्मा (56), लल्लन वर्मा (55) व सुकालू यादव (70) मॉर्निंग वाक कर सुबह लगभग 5:10 बजे घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तीव्र गति से आ रही ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। घटना में लालबहादुर वर्मा व सुकालू यादव की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा को मौके पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ ले गई। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक की तलाश जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लल्लन वर्मा (55) को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है।