Type Here to Get Search Results !

निजामाबाद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद

0

सूचना देने के बाद भी घंटों बाद पहुंची निजामाबाद पुलिस 


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा में स्थित कबाड़ कि दूकान से शटर का ताला तोड़कर आठ हजार रुपए नगद सहित लाखों रुपए का इस्क्रेप उठा ले गए चोर है चोरी करते समय आवाज सुनकर गृह स्वामी मुन्नी लाल यादव पुत्र भानु यादव ने शोर मचाने पर चोर भाग गए है लेकिन सी सी कैमरा में चोरी करने का बी डी कुछ चोर का दिख रहा है घटना के सूचना निजामाबाद थाना पर रात में पुलिस को दी गई लेकिन घंटो बाद पुलिस पहुंची तब तक चोर भाग गए थे बजार वासियों ने बताया कि निजामाबाद कस्बा में तिराहे पर हमेशा पुलिस होती थी लेकिन घटना के समय कोई नहीं था पीड़ित मुन्नी लाल ने निजामाबाद थाना में सुबह तहरीर दिया है लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है केबल जांच पड़ताल कर चली गई है निजामाबाद थाना क्षेत्र हो रही लगातार चोरियों से लोग दहशत में रातभर जागकर बीता रहे हैंनिजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा आसिलपुर फत्तनपुर बड़ागांव चकिया सेंटरवा बजार मुकुंदपुर कोठिया जन्हागीर पुर गांवों में हुई लाखों कि चोरियों का आजतक निजामाबाद थाना कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया जिसके कारण पूरे थाना क्षेत्र में चोरों कि दहशत व्याप्त है ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close