मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
आजमगढ़ लालगंज देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवांचंद्रभानपुर निवासी पंकज कनौजिया उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शूलचंद्र कनौजिया मंगलवार को को अपने गांव से ननिहाल गौराबादशाहपुर जा रहे थे कि देवगांव ज्युली मार्ग पर श्रीकान्तपुर गेट के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो के धक्के से बाइक सवार पंकज कनौजिया घायल हो गए वही मौका देखकर आटो चालक फरार हो गया घायल को आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से संयुक्त सौ सैया अस्पताल लालगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक दो माह पूर्व सउदी से घर आया था मृतक पंकज कनौजिया पांच भाइयों में चौथे स्थान पर था मृतक का लालगंज पेट्रोल पम्प के पास मकान का भी काम चल रहा था मृतक की तीन लड़कियां है एक लड़का है पायल 19 वर्ष पारुल 16 अंशिका 13 वर्ष एवं लड़का अक्षत 10 वर्ष है घटना की सूचना मिलते ही पत्नी बिंदू कनौजिया का एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मौके पर पहुंचे देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्रा ने शव को पोस्टमार्टम हाउस आजमगढ़ भेज दिया ।
रिपोर्टर दीपक भारती आदमगढ़