प्रबंधक अरुण मिश्रा व प्रधानाचार्या बबिता पांडेय की देखरेख में बच्चों को लगा टीका
आजमगढ़ निजामाबाद गौसपुर में स्थित महर्षि दत्तात्रेय स्कूल में विद्यालय की ओर से डिप्थीरिया और टिटनेस का टीकाकरण कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा और विद्यालय के प्रधानाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर विद्यालय प्रशासन की ओर से कक्षा-1,कक्षा-5 और कक्षा-10 के बच्चों का टीकाकरण कराया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि जिन बच्चों का आज टीकाकरण नहीं हो पाया उन बच्चों का आगामी दिनों में टीकाकरण कराया जाएगा। विद्यालय प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि टीकाकरण बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि छोटे बच्चे बीमारियों के लिए बहुत ही संवेदनशील होते हैं। इसलिए छोटे बच्चों का टीकाकरण होना बहुत ही आवश्यक है ताकि उनको टिटनेस और डिप्थीरिया,डीपीटी जैसी बीमारियां न हो और वे पठन-पाठन का कार्य बिना किसी बाधा के कर सकें। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक जयप्रकाश मिश्रा विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।