Type Here to Get Search Results !

रात में सड़कों पर निकले अफसर, घोड़े पर बैठकर एसएसपी ने गस्त

0

 एडीजी रमित शर्मा समेत आला अधिकारी रहे मौजुद


बरेली में त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। त्योहारों से पहले लोगों में सुरक्षा का अहसास कराने के लिए पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी बुधवार रात सड़क पर दिखाई दिए। एडीजी से लेकर कमिश्नर तक ने कुतुबखाना के व्यस्त इलाके का जायजा लिया। एसएसपी ने घुड़सवार पुलिस फोर्स के साथ रेलवे क्रॉसिंग किला से चौपुला तक गश्त की।
एडीजी जोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी मानुष पारीक आदि अधिकारी रात साढ़े नौ बजे के करीब कोतवाली पहुंचे। 
कोतवाली से कुतुबखाना चौराहा होते हुए थाना किला क्षेत्र के बड़ा बाजार, सराय चौकी, दूल्हे मियां की मजार, सिटी सब्जी मंडी से रेलवे क्रॉसिंग किला तक अफसरों ने पैदल गश्त की।
 किला रेलवे क्रॉसिंग के पास घुड़सवार पुलिस का दस्ता पहुंच गया। फिर एसएसपी व एसपी सिटी घोड़ों पर सवार हो गए। इस दौरान सीओ प्रथम, सीओ द्वितीय व संबंधित थानों के प्रभारी भी फोर्स के साथ मौजूद रहे।
एसएसपी अनुराग आर्य ने घोड़े पर सवार होकर पुलिस टीम के साथ चौपुला तक गश्त की। शहरवासियों को सुरक्षा का अहसास कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close