Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ बिजली विभाग ने मारा छापा कई लोगों के कटे कनेक्शन

0

 खराब मीटर को भी तत्काल बदला गया 


आजमगढ़ जनपद निजामाबाद तहसील क्षेत्र में उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार विद्युत उपकेंद्र मुहम्मदपुर के के जे ई संदीप कुमार के नेतृत्व में आज शनिवार को एक बजे रोवां बजार जाफर पुर सुरजन पुर गांव में घर घर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान बिजली के दस हजार से ऊपर के बड़े बकायेदारों से वसूली की गई, साथ ही जिन बकायदारों द्वारा बकाया राशि नहीं जमा किया गया उन पर कार्यवाही करते हुए उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गयाl कटिया कनेक्शन तथा बाईपास कनेक्शन से विद्युत चोरी करने वालों का विद्युत विभाग के द्वारा कार्यवाही भी की गई l जिनका मीटर खराब हुआ डिस्प्ले नहीं आने पर उनका तत्काल मीटर भी लगवाया गयाl और दो लाख सात हजार वसूली किया गया और 65 लोगों कि लाइट काटी गई है जे ई संदीप कुमार ने बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा आदेश के अनुसार चेकिंग की जा रही हैl जिसमें जितने भी कटिया कनेक्शन या बाईपास कनेक्शन है उन कनेक्शन की सघन चेकिंग की जा रही हैl जो बिजली चोरी या बाईपास कनेक्शन के अनियमितता में पाए जाते हैं उनके खिलाफ बिजली अधिनियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही हैl जांच में यह पाया गया की बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं कि घर के कनेक्शन को दुकान में इस्तेमाल कर रहे हैं उन कनेक्शन को घरेलू से कमर्शियल भी किया जा रहा हैl इस अवसर पर लाइन मैन मख्खू, राजन कुमार, सागर, अश्वनी, हारून, राम दुलारे और मीटर रीडर अफकार पप्पू आदि लोग उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close