Type Here to Get Search Results !

तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं अब लौट के नहीं आऊंगा

0

 कांस्टेबल मंगेतर से आखिरी बार ये बात कहकर


मुरादाबाद में सिपाही कपिल कुमार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार को उसकी कांस्टेबल मंगेतर से पूछताछ की। महिला सिपाही ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह चौकी में बैठी थीं। इसी दौरान कपिल पहुंचे। उनके हाथ में रायफल थी। उन्होंने कोई बात नहीं की, सिर्फ इतना कहा कि तुम अपना देख लेना, मैं जा रहा हूं। वह कुछ समझ पातीं इससे पहले ही दाहिनी कनपटी से रायफल सटाकर गोली मार ली। 

यह पूरा घटना क्रम 30 सेकेंड में हो गया। महिला कांस्टेबल ने बताया कि गोली लगते ही कपिल लहूलुहान होकर गिर पड़े। महिला सिपाही चीखते ही बाहर निकलीं और गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी भी चौकी की ओर भागे। मौके पर पहुंचकर देखा तो कपिल को गोली लगी थी। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। महिला सिपाही ने अपने मंगेतर से किसी भी तरह का विवाद होने की बात से इन्कार किया है।

कपिल के परिजनों ने महिला सिपाही पर लगाए आरोप
सिपाही कपिल की मौत के बाद मेरठ से उनके परिजन मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने केहा कि उनके बेटे को परिवार की ओर से कोई परेशानी थी। कपिल के पिता और भाई ने पुलिस अफसरों को बताया कि कपिल ने महिला कांस्टेबल की वजह से जान दी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि परिवार के लोग महिला कांस्टेबल पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं की है। 
सिर को चीरती हुई निकली थी गोली
पुलिस ने बुधवार को सिपाही कपिल कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया। गोली का प्रवेश और निकास स्थान जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया। बुधवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि सिपाही ने अपनी दाहिनी कनपटी के ऊपर सिर में रायफल सटाकर गोली मारी थी। गोली सिर को चीरते हुए बायीं ओर से बाहर निकली गई थी। इसके कारण कपिल की जान नहीं बच सकी।
पुलिस चौकी में खुद को गोली मारने वाले सिपाही की मौत
मुरादाबाद के गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में मंगलवार दोपहर में अपनी मंगेतर के सामने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारने वाले सिपाही कपिल कुमार (25) की बुधवार सुबह मौत हो गई। कपिल ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कपिल की मंगेतर भी सिपाही है और गलशहीद थाने में तैनाती है। मेरठ के फलावदा थाना इलाके के नागौरी गांव निवासी कपिल कुमार 2018 बैच के सिपाही थे। करीब ढाई साल से वह गलशहीद थाने में तैनात थे। 

दोपहर में महिला कांस्टेबल के पास पहुंचा था कपिल

इसी थाने में सहारनपुर निवासी 2021 बैच की महिला कांस्टेबल तैनात है। दोनों की शादी तय हो चुकी थी और 10 नवंबर को सगाई होनी थी। गलशहीद के असालतपुरा निवासी जफर पर पिछले दिनों फायरिंग हुई थी। जफर ने केस दर्ज कराया था और अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांगी थी। कपिल की ड्यूटी जफर के साथ चल रही थी। मंगलवार को महिला कांस्टेबल की ड्यूटी रोडवेज पुलिस चौकी में थी। दोपहर करीब दो बजे कपिल महिला कांस्टेबल के पास पहुंचे।

सर्विस रायफल को सिर में सटाकर मारी गोली

दोनों चौकी के अंदर मौजूद थे और कुछ पुलिसकर्मी बाहर ड्यूटी पर थे। इसी दौरान कपिल ने अपनी सर्विस रायफल को सिर में सटाकर गोली मार ली। घायल सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई है। सिपाही की आत्महत्या के मामले में महिला सिपाही से पूछताछ की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close