भाई के पत्नी की हालत नाजुक
यूपी के अमेठी में सड़क हादसे में पूर्व मंत्री के भतीजे की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के परसावां गांव निवासी सपा सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के भाई श्रीराम प्रजापति अपनी पत्नी जानकी देवी व बेटे रवींद्र कुमार प्रजापति के साथ अलग-अलग बाइक से गंगा स्नान के लिए प्रतापगढ़ के घाट मानिकपुर गए थे। एक बाइक पर बेटा रवींद्र प्रजापति व जानकी देवी तथा दूसरी बाइक पर श्रीराम व एक अन्य बैठे थे।
रास्ते में प्रतापगढ़ के थाना संग्रामगढ़ क्षेत्र स्थित बाजार के समीप तेज रफ्तार वाहन ने रवींद्र प्रजापति की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रवींद्र व जानकी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया ।
गांव में पसरा मातम
यहां से रवींद्र को तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया। रास्ते में रवींद्र की मौत हो गई। वहीं, जानकी देवी को लखनऊ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री का पूरा परिवार लखनऊ पहुंच गया है। रवींद्र की पत्नी ऊषा देवी, 12 वर्षीय बेटी व 11 वर्षीय बेटे सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है।