जेल में विधायक नसीम की सीधे हुई पहली मुलाकात
सीसामऊ उप चुनाव जीतने के बाद पहली बार नसीम सोलंकी महाराजगंज जेल में निरुद्ध अपने पति पूर्व विधायक इरफान सोलंकी से विधायक बनकर मिलीं। जेल प्रशासन ने मैनुअल के लिहाज से उनकी मुलाकात कराई। पहली बार उनके लिए जेल का बड़ा गेट खोला गया। इरफान से उनकी सीधे मुलाकात कराई गई। अभी तक जाली के पीछे खड़े होकर लाइन में लग कर वह भेंट करती थीं। इरफान उनसे मिलते ही भावुक होकर रो पड़े। बोेले, मेरी सीसमऊ की जनता का शुक्रिया, मेरी जनता जानती है कि उनका विधायक बेकसूर है।
सोमवार को नसीम सोलंकी विधायक के रूप में महाराजगंज जेल पहुंचीं। उनके साथ आर्यनगर विधायक अमिताभ वाजपेयी और कैंट विधायक हाजी मो. हसन रूमी भी थे। बेटी जारा और जाविया भी अपने पिता से मिलने के लिए गई थीं। विधायक नसीम सोलंकी की 20 मिनट तक इरफान से जेल में मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान बीच में कोई जाली नहीं थी। विधायक नसीम ने बताया कि इरफान बोले कि मेरा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र का परिवार जानता है कि मैं बेगुनाह हूं, मेरे साथ नाइंसाफी हुई है। मेरे इस परिवार ने मेरा साथ दिया।
विधायक अमिताभ वाजपेयी ने बताया कि पूर्व विधायक इरफान सोलंकी मुलाकात के पूरे समय भावुक रहे। इसके साथ ही क्षेत्र में बंद पड़े विकास कार्यों को फिर से शुरू कराने के लिए चिंतित रहे। बंद कामों को शुरु करने के लिए सहयोग करने के लिए कहा। सीसामऊ की जनता को शुक्रिया कहा ।