Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ फरिहा में चोरों का आतंक आए दिन दे रहे बड़ी चोरियों का अंजाम

0

 निजामाबाद फरिहा पुलिस पर उठ रहे बड़े सवाल , ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर 


आजमगढ़ निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असीलपुर गांव मे सोमवार की रात बंद पड़े मकान में चोरों ने चोरी की घटना अंजाम दिया। रात्रि के समय अगल-बगल के लोग खट खट की आवाज सुनकर जागे तो देखें की बगल के घर में कुछ टूटने की आवाज आ रही है, तों बन्द घर की तरफ बढ़े तो चोरों ने अपने तरफ लोगों को आता देखकर मौके से भाग खड़े हुए ग्रामीणों ने रात्रि में ही कोई दूर तक चोरों को दौड़ाया लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर कर भाग निकले कि ग्रामिणों ने बताया कि घर में लगे कुल कमरे के चार ताले तोड़े गये है और गोदरेज अलमारी के सभी ताले टूटे पड़े हैं।

रात्रि में ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर घुसकर जांच पड़ताल किया और घर के मुख्य गेट पर दूसरा ताला मंगा कर पुलिस के द्वारा लगाया गया। वही बगल में एक मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली जब मोटरसाइकिल को ले जाने वाला कोई नहीं मिला तो पुलिस के लोगों ने मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया। मोटरसाइकिल किसकी है और किस परिस्थिति में वहां खड़ी थी अभी तक पता नहीं चल पाया ।
पुलिस रात्रि में ही फिर से मकान में ताला बंद करवा दिया और कहा कि जब घर के मालिक आएंगे तब ताला खुलेगा और सही जानकारी मिल सकेगी कि क्या-क्या चोरी हुआ है।मकान मालिक राजबहादुर यादव पुत्र स्वर्गीय रामसुमेर यादव परिवार सहित मुंबई में रहते हैं। 10 दिन पहले घर पर आए हुए थे।
 फिर मकान में ताला बंद कर चले गये पड़ोसियों ने चोरी की घटना को फोन के माध्यम से मकान मालिक को दिया मकान मालिक चोरी होने की जानकारी को सुनते ही घर के लिए रवाना हो गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close