गले मिलकर एक- दूसरे को दी ईद की बधाई ,प्रशासन रहा मुस्तैद
आजमगढ़ के फरिहा में ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल फितर की नमाज़, इस मौके पर फरिहा प्रशासन मुस्तैद रहा निजामाबाद उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता भी निरीक्षण करने पहुंचे और कहे कि फरिहा में शांति के साथ ईद की नमाज़ अदा की गई है ,वही इस मौके ईद के बारे हाफिज रियाज ने बताया कि रमजान के मुबारक महीने के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार खुशियां लेकर आता है। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह इंसानियत, भाईचारे और प्रेम का जश्न है। यह दिन हर दिल में नई उमंग और हर घर में खुशियों की सौगात लाने का प्रतीक है । ईद के चांद के दीदार से लेकर सुबह की नमाज तक, हर लम्हा एक नई रोशनी बिखेरता है। इस खास मौके पर मीठी सेवइयों की मिठास रिश्तों में घुल जाती है, गिले-शिकवे भुलाकर गले मिलने का बहाना मिल जाता है, और दुआओं में सबकी भलाई मांगी जाती है। वही फरिहा प्रधान अबू बकर खान ने बताया कि ईद के दिन का असली उद्देश्य सिर्फ खुशी मनाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों की मदद भी करना और अपने आस-पास प्यार और भाईचारे का माहौल बनाना भी है। तो आइए,इस ईद को और भी खास बनाएं। इस खास शुभकामना संदेशों से अपनों को दें ईद की मुबारकबाद और मोहब्बत का यह सिलसिला जारी रखें।