सुधांशु-अजय-विकास: ये नाम सुनाई दे रहे हैं? अब मज़हब नहीं, हैवानियत देखो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके में गुरुवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन युवकों ने चलती कार में दो बहनों के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। जब महिलाओं ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उनका मुंह दुपट्टे से कस दिया और शोर मचाने पर चाकू से हमला कर दिया।
पीड़िताओं को करीब पांच किलोमीटर तक कार में पीटते हुए ले जाया गया। रमदासपुर के पास खींचतान के दौरान कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रैंप से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद तीनों आरोपी—सुधांशु, अजय और विकास—कार छोड़कर मौके से फरार हो गए। घायल युवती ने देर रात करीब तीन बजे अपने भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार और ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और सरोजनी नगर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया।
बंथरा पुलिस ने पीड़िता के पति की तहरीर पर दुष्कर्म का प्रयास, गैर इरादतन हत्या सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तीन में से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि दो की तलाश जारी है।
पीड़िता के पति का कहना है कि उनकी पत्नी की हत्या एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है। मृतका के परिवार में तीन साल का एक मासूम बेटा भी है, जो अब मां से हमेशा के लिए जुदा हो गया है।
पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।