ग्रामवासियों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
आजमगढ़, 30 अप्रैल 2025: जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर के ग्रामीणों ने थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पुलिस द्वारा दो युवकों – इन्द्रेश पुत्र स्वर्गीय श्रीराम और चन्द्रभान पुत्र स्वर्गीय जियालाल – को बिना किसी वैध कारण के उनके घर से उठा लिया और फर्जी मुकदमों में जेल भेज दिया।
घटना 25 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब सुबह लगभग 10 बजे पुलिस ने इन्द्रेश को उसके घर से उठाकर थाने ले जाया और बाद में एक मनगढ़ंत घटना दिखाकर उसे जेल भेज दिया। इसके बाद 26 अप्रैल की रात लगभग 12 बजे पुलिस ने चन्द्रभान को भी उसी तरह से घर से उठा लिया और अगले दिन उसे भी एक अलग फर्जी घटना में चालान कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस कार्रवाई का विरोध थाना परिसर में भी किया, लेकिन थानाध्यक्ष ने पूछताछ के नाम पर सिर्फ आश्वासन देकर सभी को वापस भेज दिया। बाद में यह जानकारी मिली कि दोनों युवकों को अलग-अलग जगहों पर हुई कथित घटनाओं में फंसा दिया गया है। इससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और निर्दोष युवकों को न्याय दिलाया जाए। उनका कहना है कि इस तरह की पुलिसिया कार्यवाही से आम जनमानस में भय का वातावरण बन गया है और अगर समय रहते कार्यवाही न हुई तो ऐसी घटनाएँ दोहराई जा सकती हैं।