दबंगों के ख़िलाफ़ FIR की मांग, प्रशासन से इंसाफ़ की आस
सरायमीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर निवासी इब्राहिम पुत्र अशफाक अहमद ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि मौजा कुदकाता उर्फ सरायमीर गाटा संख्या 866/0.020 पर स्थित उसकी चार दुकानों पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की जा रही है।
प्रार्थी इब्राहिम ने बताया कि इसी गाटा संख्या में अब्दुल्लाह और मो अकरम पुत्र गड़ मोहल्ला निवासी मैनुद्दीन की भी चार दुकानें हैं। आरोप है कि विपक्षीगणों ने उसकी दुकान को जबरन बंद कर वेल्डिंग कर दी है, जिससे उसका व्यापार पूरी तरह से ठप हो गया है।
इतना ही नहीं, जब इब्राहिम ने अपनी सुरक्षा के लिए दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगवाना चाहा, तो विपक्षियों ने उसे धमकाते हुए कैमरा भी जबरन छीन लिया। इस दौरान गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
प्रार्थी ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसकी दुकानों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।