Type Here to Get Search Results !

अलीगढ़ में बड़ा हादसा: धनीपुर हवाई पट्टी पर ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनी प्लेन क्रैश

0

 पायलट बाल-बाल बचा दीवार से टकराने पर हुआ हादसा


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब धनीपुर हवाई पट्टी पर एक ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में विमान उड़ा रहा ट्रेनी पायलट परव जैन सुरक्षित बच निकला। जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब पायलट सोलो फ्लाइट की ट्रेनिंग ले रहा था और लैंडिंग के दौरान विमान एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार से जा टकराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विमान ने जैसे ही उतरने की कोशिश की, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे दीवार से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। नागरिक उड्डयन विभाग के एसएस अग्रवाल ने बताया कि विमान में किसी भी प्रकार की आग नहीं लगी और न ही कोई अन्य व्यक्ति हताहत हुआ। केवल विमान को नुकसान पहुंचा है।

धनीपुर हवाई पट्टी पर पायनियर फ्लाइंग क्लब के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है और परव जैन इसी क्लब का प्रशिक्षु था। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता लगाया जा सके। 
फिलहाल पायलट का स्वास्थ्य ठीक है और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस हादसे ने एक बार फिर ट्रेनी उड़ानों की सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी निरीक्षण की आवश्यकता को उजागर किया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close