Type Here to Get Search Results !

पीड़ित पुस्तक व्यापारी जिसके साथ हुई लूट

0

 

कांट पुलिस ने छलपूर्वक की गयी चोरी की घटना का पाँच घण्टे के अन्दर किया खुलासा, 

 

पीड़ित पुस्तक व्यापारी जिसके साथ हुई लूट उसने शाहजहांपुर पुलिस एवं थाना का पुलिस के की सराहना और कोट कोट धन्यवाद दीया 


कार व कार मे रखे शत प्रतिशत 21 लाख रूपये किये बरामद, शातिर अभियुक्त गिरफ्तार ।


जिला शाहजहांपुर में दिनांक 17.07.2022 की रात्रि को थाना कांट पर वादी श्री अंकुर बंसल पुत्र राजेन्द्र बंसल निवासी – गली नं0 1 , गीता मार्ग , श्रीनगर ,थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ द्वारा सूचना दी कि मै पुस्तक पब्लिकेशन का व्यापारी हूँ तथा शाहजहँपुर मे कैश कलैक्ट करने आया था । कैश कलेक्शन के बाद मेरे चालक प्रमोद कुमार निवासी – चन्द्रलोक जनपद हापुड़ द्वारा छलपूर्वक (कार को बैक करने के बहाने से ) वादी की कार UP-15-DD-5025 एवं कार में रखे 21 लाख रुपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी । सूचना पर तत्काल थाना कांट पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया ।

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए श्री एस आनन्द  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा श्री संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं श्री अरविन्द कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक कांट सहित पुलिस टीम का गठन किया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी व रूपये की शत प्रतिशत बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये । पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर द्वारा पुलिस टीम का पर्यवेक्षण स्वंय किया जा रहा था ।

इसी क्रम मे थाना कांट पुलिस टीम द्वारा लगातार गाड़ी का पीछा करना प्रारम्भ किया तथा सर्विलांस व स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त का पीछा करते हुये जनपद अमरोहा के थाना रजबपुर क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली हाइवे पर ग्राम खाता के सामने ओवरब्रिज के नीच से अभियुक्त प्रमोद को देर रात्रि मे गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की गयी वेन्यू कार नम्बर UP-15-DD-5025 व शत प्रतिशत 21 लाख रुपये बरामद किये गये । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


वाईट ,,,, संजय कुमार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण


वाईट ,,,, अंकुर बंसल 


शाहजहांपुर से ब्यूरो चीफ अजय  त्रिवेदी की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

close